नवोदय और केंद्रीय विद्यालय 2 नवंबर से खुलेंगे, जानें क्या रखनी होंगी सावधानियां

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं क्लास तक के ही बच्चों को बुलाने की अनुमति है।

देशभर के सभी स्कूल एक बार फिर खोलने की तैयारी जोरों पर है। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश में स्कूलों के खुलने के बाद अब केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय भी दो नवंबर से खोलने की तैयारी है। देशभर में करीब 1250 केंद्रीय विद्यालय और 650 नवोदय विद्यालय में करीब 15 लाख छात्र पढ़ते हैं।

गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों में 15 अक्टूबर के बाद स्कूल खोलने की अनुमति दी गई है। हालांकि अभी सिर्फ 9वीं से 12वीं क्लास तक के ही बच्चों को बुलाने की अनुमति है। सरकार ने स्कूलों को खोले जाने के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा नियमों का भी ऐलान किया है।

UP में सात महीने बाद खुले स्कूल-
कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मार्च में घोषित लॉकडाउन के वक्त बंद किए गए प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद सहित सभी बोर्ड के स्कूल करीब सात महीने बाद सोमवार को खुल गए। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद सहित सभी बोर्ड के कक्षा-9 से 12 तक के विद्यालयों में आज से पठन-पाठन का काम शुरू हो गया।

उन्होंने बताया कि विद्यालयों में सैनेटाइजर, हैंडवाश, थर्मल स्कैनिंग, इलाज की व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की बारीकी से पड़ताल की गयी।

क्या रखनी होंगी सावधानियां-

छात्र छात्राओं को हैंडवाश या सैनिटाइजर के इस्तेमाल के बाद ही कैंपस में प्रवेश दिया जाएगा। कैंपस में प्रवेश के समय और छुट्टी के समय मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराना होगा। एक साथ सभी छात्र छात्राओं की छुट्टी नहीं की जाएगी। कैंपस में अगर एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका इस्तेमाल करना होगा जिससे कही भी भीड़ न हो।साभार- एबीपी न्यूज़

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version