पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अब SMS के जरिए भी कर सकेंगे फंड ट्रांसफर और चेक स्टेटस जानने जैसे कई काम

  • 1 दिन में अधिकतम 5000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे
  • इसके लिए आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज करना होगा

कोरोना महामारी में लोगों को बार-बार बैंक न आना पड़े इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है। इस सुविधा में आप सिर्फ SMS के जरिए ही अपने सभी काम कर सकेंगे। आपको सिर्फ अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक को मैसेज करना होगा और आपको सभी डिटेल्स मोबाइल पर ही मिल जाएंगी। इस सर्विस का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक हो।

कौन-कौन सी सुविधा मिलेंगी
इस सुविधा के तहत बैलेंस जानने, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, चेक स्टेटस का पता और चेक का पेमेंट रोकने सहित कई काम घर बैठे ही किए सकेंगे। आप “PNB PROD” लिख कर 5607040 नम्बर पर SMS करके भी इसके बारे में पता कर सकते हैं। इस पर मैसेज करते ही आपको सर्विस की पूरी लिस्ट मिल जाएगी। इस सर्विस के जरिए 1 दिन में अधिकतम 5000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

किस नंबर पर करना होगा मैसेज
बैंक की इस सुविधा के तहत आपको सभी ट्रांजेक्शन का अलर्ट मैसेज के जरिए मिलेगा। SMS बैंकिंग के लिए आपको बैंक की ओर से बताए गए फॉर्मेट में बैंक को 5607040 नम्बर पर मैसेज करना होगा। यहां जानें किस सुविधा के लिए किस फॉर्मेट में करना होगा मैसेज…

बैलेंस जानने के लिए
BAL /space/ 16 digit Account Number
उदाहरण : BAL 015300XXXXXXXXXX

मिनी स्टेटमेंट के लिए
MINSTMT /space/ 16 digit Account Number
उदाहरण : MINSTMT 015300XXXXXXXXXX

फंड ट्रांसफर के लिए
SLFTRF /space/ FROM A/C /space/ TO A/C /space/ AMOUNT
उदाहरण : SLFTRF 015300YYYYYYYYYY 015300XXXXXXXXXX 100

चेक स्टेटस के लिए
CHQINQ /space/ CHEQUE NUMBER /space/ 16
उदाहरण : CHQINQ 123456 015300XXXXXXXXXX

चेक का पेमेंट रोकने के लिए
STPCHQ /space/ CHEQUE NO. /space/ 16 अंकों वाला अकाउंट नंबर
उदाहरण : STPCHQ 123456 015300XXXXXXXXXX

ICICI बैंक ने वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विसेज का​ विस्तार किया
ICICI Bank ने भी हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप बैंकिंग सर्विसेज का​ विस्तार किया है। बैंक के ग्राहक अब वॉट्सऐप बैंकिंग के जरिए एफडी में निवेश, बिलों का भुगतान करने और ट्रेड फाइनेंस से जुड़ी सेवाएं ले सकेंगे। इसके लिए बैंक के वेरिफाइड नंबर (86400 86400) पर वॉट्सऐप पर बैंक के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज भेजना होता है।साभार-दैनिक भास्कर

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version