गाजियाबाद, रोडवेज के 20 संविदा कर्मचारी नौकरी से हो सकते हैं बर्खास्त – अंतिम नोटिस जारी

गाजियाबाद। रोडवेज के 20 कंडक्टर और ड्राइवर पर एआरएम बी पी अग्रवाल ने कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। इस मामले में उन्होंने एक पत्र रोडवेज मुख्यालय को भी भेजा है। पत्र में एआरएम ने बताया कि करीब 1 महीने से साहिबाबाद डिपो में तैनात 20 संविदा कर्मचारी अनुपस्थित चल रहे हैं। इनमें कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ही हैं, इन सभी कर्मचारियों को ड्यूटी ज्वाइन करने की चेतावनी दी गई है, मगर इसके बाद भी वह ड्यूटी से नदारद चल रहे हैं। इसी को लेकर अब रोडवेज प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है।

इसी के चलते अब रोडवेज प्रशासन ने एक बार फिर से इन सभी कर्मचारियों पर एक्शन लेने की चेतावनी दी है। एआरएम जी पी अग्रवाल ने बताया कि इन सभी के घरों पर स्पीड पोस्ट से चेतावनी लिखे पत्र भेजे गए हैं। ताकि उनके परिजनों को भी यह पता चल सके कि संबंधित संविदा कर्मचारी लंबे समय से ड्यूटी से नदारद चल रहे हैं। हमने बताया कि चेतावनी के बाद भी अगर संबंधित संविदा कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं लौटे तो उनके खिलाफ नौकरी से बर्खास्तगी की कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में एआरएम की ओर से एक पत्र लिखकर रोडवेज मुख्यालय को भी अवगत करा दिया गया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version