वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु विभिन्न अभियान लगातार जनपद में चलाए जा रहे हैं।
गाजियाबाद। इसी क्रम में एसएसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा किरायेदारों के सत्यापन की मुहिम चलाई गई है। जिसमें उक्त पंपलेट लाखों की संख्या में छपवा कर बीटवार बुकलेटों को वितरण कराया जा रहा है। तथा बीट कांस्टेबल द्वारा उक्त पंपलेट घर-घर जाकर मकान मालिकों को दिया जाएगा मकान मालिक की यह जिम्मेदारी होगी कि वह इसको भर कर 10 दिवस के अंदर पुलिस को वापस करें।जिससे निर्वासित किरायेदारों के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर उनकी पृष्ठभूमि,अपराधिक क्रियाकलाप संदिग्ध गतिविधियां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।
यदि कहीं पर पाया जाता है कि कोई भी भवन स्वामी के संज्ञान में है कि उसके किराएदार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हैं और यह सब जानते भी वह सिर्फ किराए के लालच में पुलिस को सूचित नहीं कर रहा है, तो अपराधी को संरक्षण देने के एवज में मकान मालिक पर भी कार्रवाई की जाएगी।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad