गाजियाबाद। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने स्वस्थ रहने के लिए का संदेश देने के लिए रविवार सुबह 6:00 बजे कवि नगर रामलीला मैदान से एक साइकिल रैली निकाली कवि नगर रामलीला मैदान से आरंभ हुई। साइकिल रैली नया नया गाजियाबाद रेलवे स्टेशन की साइड वाली सड़क से होती हुई। आईएमए भवन पर पहुंचकर संपन्न हुई रैली में अनेक चिकित्सकों व युवाओं ने हिस्सा लिया।
रैली का उद्देश्य आम जनता को संदेश देना था कि सुबह एक्सरसाइज करें और स्वस्थ बने रहें रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद के सहयोग से आयोजित पीडीजी डॉक्टर सुभाष जैन ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल मनोज अग्रवाल प्रियतोश गुप्ता रचना गुप्ता डॉक्टर वाणी कोमल कंसल आकांक्षा अनुष्का यशवंत आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व आईएमए के अध्यक्ष डॉ आशीष अग्रवाल ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए दवाओं से ज्यादा एक्सरसाइज पर ध्यान देने की आवश्यकता है। वर्तमान में बदलती जीवन शैली तमाम बीमारियों की जड़ है।
बीमारियों से बचाव के लिए हर उम्र के लोगों को एक्सरसाइज करना चाहिए। इस बात का ध्यान रखें कि उम्र के हिसाब से एक्सरसाइज करें और हर उम्र में टहलना बेहद जरूरी है। इस मौके पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया इसके साथ ही कई बीमारियों का पर विशेषज्ञों द्वारा ऑनलाइन जानकारी दी गई।c साइकिल रैली में प्रतिभागियों ने करीब 10 किलोमीटर साइकिल चलाई।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad