निगम के पार्कों में लगे पौधों को नुकसान पहुंचाने वालों के विरुद्ध होगी कड़ी कार्यवाही, नगरायुक्त।

गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने निगम के पार्कों में पौधों व हरियाली को नुकसान पहुंचा सकने वाली किसी भी गतिविधि में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं।

नगर उद्यान अधिकारी डॉ अनुज कुमार ने बताया कि युवा और नौजवान लोग पार्कों में क्रिकेट और फुटबॉल खेलते हैं जिससे पार्कों की हरियाली को तो नुकसान पहुंचता ही हैं साथ ही पार्क में बैठे बुजुर्गों और छोटे बच्चों को भी चोट लगने का डर बना रहता है।

नगरायुक्त ने खिलाड़ियों के लिए भी एक अच्छी खबर दी है। उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ के लिए अलग से स्पोर्ट्स फैसिलिटीज़ विकसित करने के विचार पर भी नगर निगम काम कर रहा है।

सर्दी के मौसम में प्रदूषण के स्तर को कम रखने में पार्कों के महत्व को देखते हुए नगरायुक्त के इस फैसले का हर जगह स्वागत किया जा रहा है।

गौरतलब है कि एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण से खफा ई सी पी ए के चेयरमैन डॉक्टर भूरे लाल ने अभी सितंबर माह में ही गाज़ियाबाद का दौरा किया था।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version