गाज़ियाबाद के नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर व उनकी टीम ने किया वसुंधरा कॉलोनी का दौरा

गाजियाबाद। नगर आयुक्त व उनकी टीम ने पार्षद अरविंद चौधरी के साथ गीतांजली वाटिका का दौरा किया । जहां कुछ हफ़्तों पहले गीताजंलि अपार्टमेंट में लोगो ने अपने सोसाइटी के सामने वाली हरित पट्टी का सौन्दर्यकर्ण किया था । स्थानीय लोगो द्वारा किये गए इस कार्य से नगर आयुक्त काफी प्रभवित हुए और नगर निगम से हर सम्भव सहयोग देने की बात कही । वही नगर आयुक्त के संग आये जलकल , निर्माण व प्रकाश विभाग के अधिकारियों ने भी लोगो से उनके संबंधित विभागों की समस्याओं के बारे में वार्ता करी ।

वही पार्षद अरविंद चौधरी ने कहा कि महापौर व नगर आयुक्त द्वारा जन चौपाल लगाकर एक अच्छी पहल शुरू की गई है, इससे जनता नगर निगम से सीधे जुड़ेगी और उन्हें अपनी समस्या बताएगी । हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है की जल्द ही हमारे नगर निगम का जो संकल्प है “स्वच्छ गाज़ियाबाद , स्वस्थ गाज़ियाबाद” वह जरूर पूरा होगा । वही इस मौके तपन भारती , डॉक्टर रविन्द्र सिंह , दिनेश कुमार , सुमित चौधरी , भारत भूषण , नितिन त्यागी , राहुल शर्मा , विजय कुमार , सुशील गौतम और अजय रस्तोगी उपस्थित रहे ।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version