गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के पाइपलाइन रोड गोविंद टाउन में हरियाणा फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं लोनी प्रशासन के साथ मिलकर अल्ट्रासाउंड संचालक ओवैसी खान, कपिल एवं एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गयी । अल्ट्रासाउंड संचालक लिंग जांच में भ्रूण हत्या कराता था। संचालक ₹12000 में लिंग जांच कराता था और ₹25000 में भ्रूण हत्या कराने का काम भी करता था।
हैरानी की बात यह है कि जब भी लोनी में कोई इस प्रकार की छापेमारी होती है तो हरियाणा स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिल जाती है। लेकिन स्थानीय स्वास्थ विभाग प्रशासन को कोई जानकारी नहीं होती है, इसको क्या समझा जाए एवं जब भी क्षेत्र में कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम आती है तो सभी मेडिकल स्टोर के साथ के साथ अधिकतर क्लीनिक भी बंद हो जाते हैं। लोनी बॉर्डर थाना प्रभारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad