ग़ाज़ियाबाद में साप्ताहिक बंदी का रोस्टर जारी

ग़ाज़ियाबाद ज़िले में साप्ताहिक बंदी के लिए रोस्टर जारी किया गया है। इसके तहत ग़ाज़ियाबाद में अलग-अलग कारोबार के लिए रविवार के अलावा मंगलवार व बुधवार को भी साप्ताहिक बंदी रहेगी। जिला प्रशासन की ओर से लोनी, मोदीनगर, मुरादनगर, फरीदनगर व पतला निवाड़ी में साप्ताहिक बंदी तय कर दी गई है। वहीं, जिले भर में सैलून और ब्यूटी पार्लर की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को तय की गई है। इसके बाद ज़िला प्रशासन अब इसे सख्यती से लागू कराने की तैयारी में जुट गया है। इसकी निगरानी के लिए टीमें बनाई जाएंगीं और नियमों का उल्लंघन करने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
कब क्या रहेगा बंद
रविवार : किराना मंडी रामनगर, पालिका बाज़ार जीटी रोड, नवयुग मार्केट थोक विक्रेता, लोहा व्यापारी, फ़ोटो स्टेट। इसके अलावा, बिना बिजली वाली मैन्यूफैक्चर इंडस्ट्रीज

मंगलवार : दुकान व वाणिज्य प्रतिष्ठान जहां बिजली या बिना बिजली से कार्य होने वाले, नवयुग मार्केट की अन्य दुकानें

मोहननगर में अब यहां रहेगी बंदी

रविवार : मै. बाटा इंडिया लि. (डिपो), इन्डो बुल्गर फूड कम्पाउंड मेरठ रोड ग़ाज़ियाबाद स्थित समस्त वाणिज्यिक प्रतिष्ठान, मै. डाबर इंडिया लि. कारपोरेट कार्यालय कौशाम्बी

बुधवार : हिंडन पार की समस्त दुकान एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान

लोनी में शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी

शुक्रवार : सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान जहां बिना बिजली की सहायता से कार्य होता है। बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार।

मोदीनगर में मंगलवार व शुक्रवार की साप्ताहिक बंदी

मंगलवार : सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान

शुक्रवार : मै. मोदी स्पिनिंग एवं वीविंग मिल्स के सामने स्थित दुकानों के साथ गोविंदपुरी व हरमुख पुरी की समस्त दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान।  बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार

मुरादनगर में रविवार व गुरुवार यह रहेगा बंद

रविवार : हैंडलूम व पावरलूम कारखाने

मंगलवार : बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान

बृहस्पतिवार : सभी दुकान व वाणिज्य अधिष्ठान

फरीदनगर, पतला निवाडी में गुरुवार की साप्ताहिक बंदी

बृहस्पतिवार : सभी दुकान एवं वाणिज्य अधिष्ठान

बिजली से चलने वाले प्रतिष्ठान बिजली विभाग के अनुसार
साभार:दैनिक जागरण

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version