गाजियाबाद। महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत जिला प्रोबेशन कार्यालय गाजियाबाद से संचालित भारत सरकार की ” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ” योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य बोर्ड की शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 10 वीं व 12 वीं की परीक्षा में जनपद में प्रथम 10 स्थानों पर आने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजन किया गया । जिसमे प्रत्येक छात्रा को रू0 5000 /- धनराशि का प्रतीक चैक , प्रशस्ति पत्र एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ का मुमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कक्षा -10 में कुछ मन्तशा, प्रथम स्थान, कु0 ऑचल , जनपद में द्वितीय स्थान , कु0 स्नेहा गर्ग , जनपद में तृतीय स्थान , कु0 अंशिका , जनपद में चतुर्थ स्थान , कु0 आयशा एवं कु0 हिमांशी शर्मा , जनपद में 5 वॉ स्थान , कु0 रिया , जनपद में छठा स्थान , कु 0 तराशा , जनपद में 7 वॉ स्थाना , कु0 अलीना जनपद में 8 वॉ स्थान , कु0 रीतु कुशवाह जनपद में 10 वॉ स्थान तथा कक्षा 12 में जनपद में प्रथम 10 में कु0 फलक निशॉ , चौथा स्थान , कु0 भारती शर्मा पाँचवॉ , कु0 शालीनी सिंह राठौर , व अंशिका शर्मा आठवॉ स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अस्मिता लाल मुख्य विकास अधिकारी, विकास चन्द्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, नेहा वालिया महिला कल्याण अधिकारी ( एम 0 एस 0 के 0 ), लोकन्द्र सिंह विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, जितेन्द्र कुमार, संरक्षण अधिकारी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये, अपने सम्बोधन में सभी बालिकाओं को आगे भी इसी तरह मेहनत एवं लगन के साथ कार्य को करने तथा अपने अभिभावको का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी। बालिकाओं को जनपद की अन्य बालिकाओं के लिय प्रेरणा स्रोत बनने के लिये प्रेरित किया ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad