हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से दुनिया के चोटी के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच अभूतपूर्व घटनाक्रमण के तहत बाहर हो गए हैं। इस टूर्नामेंट के 140 साल के इतिहास में वह अयोग्य ठहराए गए तीसरे खिलाड़ी हैं।
सर्बिया के जोकोविच का यह प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला स्पेन के पबेले कैरेनो बस्टो से हो रहा था। जोकोविच इसमें पहले सेट में 5-6 से पीछे थे। इसी झुंझलाहट में उन्होंने एक शॉट मारा जो सीधे महिला अधिकारी को गर्दन में जाकर लगा। इसके बाद महिला को कुछ देर के लिए सांस लेने में दिक्कत हुई। हालांकि, जोकोविच महिला के पास उसका हालचाल जानने पहुंचे थे। मगर कुछ देर बाद महिला उठी और कोर्ट से बाहर चली गई। इसके बाद मैच रैफरी ने आपस में चर्चा करने के बाद जोकोविच से भी बात की और जोकोविच को डिसक्वालिफाई कर दिया गया।