साहिबाबाद सब्जी मंडी में एक फुटकर सब्जी विक्रेता से सुरक्षाकर्मियों की मारपीट का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ। वीडियो में सुरक्षाकर्मी एक किशोर सब्जी विक्रेता को डंडे से बुरी तरह पीट रहे हैं। मामले की शिकायत पुलिस के पास तक पहुंची इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया।
मंडी सचिव विश्वेंद्र सिंह के मुताबिक रविवार सुबह की घटना है। मंडी समिति ने तय निर्देशों के मुताबिक मंडी परिसर में फुटकर सब्जी की ठेली लगाने से मना किया हुआ है इसके बावजूद कुछ आढ़ती अपनी दुकान के आगे फुटकर सब्जी की बिक्री कराते हैं और इसके बदले में कुछ लोगों द्वारा उगाही करने की शिकायत भी आई थी। इसलिए मंडी के सुरक्षाकर्मियों द्वारा ठेली लगाने से मना किया गया। इसका विरोध करते हुए एक सब्जी विक्रेता ने सुरक्षाकर्मी के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। दूसरी ओर, लिंक रोड थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया था इसलिए मामले में पुलिस के पास कोई शिकायत नहीं है।