हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। इंदिरापुरम की एक सोसाइटी में 11वीं मंजिल से गिरकर साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत हो गई। शुक्रवार रात फ्लैट पर चल रही बर्थडे पार्टी में बालकनी में खड़ा युवक रेलिंग समेत नीचे आ गिरा। गंभीर रुप से घायल युवक को नोएडा के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इंदिरापुरम की क्लाउड-9 सोसाइटी में मूल रुप से फिरोजाबाद का रहने वाला दीपक(24) अपने दो अन्य मित्रों के साथ रह रहा था। दीपक नोएडा की एक आईटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर था। दीपक के साथ फ्लैट में रहने वाले उसके मित्र की शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी चल रही थी। इसी दौरान दीपक 11वीं मंजिल से रेलिंग समेत नीचे आ गिरे। दीपक के मित्र उसे अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सोसाइटी में रखरखाव के अभाव में बालकनी की रेलिंग जर्जर हो गई जिसकी वजह से एक युवा को जान गंवानी पड़ी। हालांकि पुलिस पूरे मामले में अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। क्योंकि फ्लैट पर पार्टी चल रही थी इसलिए पुलिस दीपक के दो दोस्तों से पूछताछ कर रही है। परिवार ने हालांकि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं दी है।