गाजियाबाद। कोरोना काल में वैशाली और वसुंधरा स्थानीय नागरिकों की टीम नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रही है।स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम के सदस्यों द्वारा वैशाली सेक्टर 6 की ग्रीन बेल्ट को औषधीय पौधों के रूप में तब्दील कर दिया।
अब तक कई ट्रॉली मलवा, प्लास्टिक और कूड़ा करकट ग्रीन बेल्ट से निकाला जा चुका है। औषधीय पौधों में एलोवेरा, नीम, बेलपत्र, नींबू, पीपल, शरीफा, सदाबहार, गुड़हल, बरगद, जामुन, तुलसी, गिलोय, अशोका, शीशम, पपीता, आम, अमरूद, कड़ी पत्ता तथा अन्य छायादार वृक्ष और पौधे लगाए गए हैं।
सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए, जून माह से अब तक 400 से अधिक पौधे वैशाली सेक्टर 6 की ग्रीन बेल्ट पर लगाए जा चुके हैं। टीम में 25 के आसपास सदस्य हैं जो ज्यादातर नौकरी पेशा व्यक्ति हैं और अपना सुबह दो घंटे का समय श्रमदान के रूप में ग्रीन बेल्ट पर दे रहे हैं। उद्यान विभाग और निगम पार्षद वार्ड संख्या 74 आशा नरेश भाटी जी का भी वृक्षारोपण के लिए पौधे उपलब्ध कराने में सहयोग रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad