हमारा गाज़ियाबाद ब्यूरो। आप यदि रात को अपनी कार सड़क पर खड़ा करते हैं तो सावधान हो जाएं। ऐसा ना हो कि बदमाश आपकी कार से बैटरी चुराकर भाग जाएं। वैशाली में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे वैगन आर कार से आये चोर 6 कार की बैटरी चुराकर ला गए।
वैशाली सेक्टर-1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सुभाष शर्मा के मुताबिक बुधवार रात 12:43 बजे सफेद वैगन आर कार से आये दो बदमाशों ने सड़क पर खड़ी 6 कार से बैटरी चोरी कर ली। महज एक मिनट में कार से बैटरी निकाली गई है। सुबह अपनी गाड़ी के पास आये लोगों को चोरी का पता चला। घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी हैं । पीड़ितों ने मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी है। घटना से स्थानीय लोगों में पुलिस की गस्त को लेकर नाराजगी है। पार्षद मनोज गोयल का कहना है कि वह पुलिस के आला अधिकारियों से मिलकर शीघ्र खुलासे की मांग करेंगे।