इंदिरापुरम: कारोबारी की पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला

जीसी ग्रांड सोसायटी वैभव खंड में मंगलवार शाम कारोबारी विनोद गर्ग की पत्नी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।  कारोबारी विनोद गर्ग 36 वर्षीय पत्नी प्रीति गर्ग बेटे देवांश व ईशान के साथ रहते हैं। उनका दिल्ली में चावल का कारोबार है। मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने पुलिस को सूचना दी कि प्रीति ने फ्लैट में छत के पंखे से फंदा बांधकर फांसी लगा ली है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो फ्लैट खुला मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर शालीमार गार्डन में रहने वाले प्रीति के मायके वाले भी मौके पर आ गए। मायके वालों ने पति पर प्रीति को मारने-पीटने व परेशान करने का आरोप लगाया है।

प्रीति के मायके वालों ने बताया है कि सोमवार को विनोद ने अपने दोनों बेटों और घरेलू सहायिका को दिल्ली के मायापुरी में रहने वाली बहन के यहां भेज दिया था। इससे मायके वालों का शक गहरा गया है। पति विनोद गर्ग को ही प्रीति की मौत का जिम्मेदार ठहराया।  इंदिरापुरम थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि महिला के पति को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

 

Exit mobile version