जिलाधिकारी ने प्रदूषण पर रोकथाम के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड समेत अन्य विभागों को सर्दी से पहले ही तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं। अब एंटी स्मॉग गन लगाने पर ही निर्माण कार्य की मंजूरी दी जाएगी।
सोमवार को हुई जिला पर्यावरण समिति की बैठक में डीएम अजय शंकर पांडेय ने साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े होने वाले मालवाहक वाहनों को हटाने और छह हजार वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्रफल की निर्माण परियोजनाओं पर एंटी स्मॉग गन लगाने के आदेश दिए हैं।
डीएम अजय शंकर पांडेय ने कहा कि जिन स्थानों पर खुले में कूड़ा जलाया जाता है उसे बंद कराया जाए। भवन निर्माण सामग्री खुले में रखने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाए। मैकेनाइज्ड रोड स्वीपर से एकत्र होने वाली धूल के निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्रों में प्लास्टिक एकत्र करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
ये प्रमुख कदम उठाए जाएंगे
- साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों पर भारी वाहनों को खड़ा करने से रोका जाएगा।
- पूरे जनपद में खुले में भवन निर्माण सामग्री रखकर बेचने वालों पर कार्रवाई होगी।
- जनपद के लिए सड़कों पर धूल रोकने के लिए विकास प्राधिकरण तथा सभी स्थानीय निकाय पानी का छिड़काव कराएंगे।
- जनपद में चलने वाले डीजी सेट की जानकारी विद्युत विभाग को समय से जुटानी होगी।
- जिले की वायु प्रदूषण से जुड़ी शिकायतों को समीर एवं वायु ऐप आने के बाद समय से निस्तारण करना, जिससे प्रदूषण पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई हो सके।
जनपद में प्रदूषण बड़ी समस्या
गाजियाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। जनपद में वसुंधरा, इंदिरापुरम, संजय नगर और लोनी में वायु प्रदूषण मापा जाता है। बीते कुछ दिनों से बारिश होने के कारण इन दिनों प्रदूषण स्तर में सुधार है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad