टेंट लगाकर एटीएम उखाड़ ले गए चोर

हमारा गाज़ियाबाद ब्यूरो। वसुंधरा सेक्टर-11 में बदमाश देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम को ही उखाड़कर ले गए। बदमाशो ने पहले एटीएम के गेट के बाहर टेंट का पर्दा बनाया फिर एक्सिस बैंक एटीएम लिखा फ्लेक्स लगा दिया, जिससे दूर से पता चल सके कि एटीएम है लेकिन अंदर क्या चल रहा है यह किसी को पता नहीं चल सका। इसके बाद गैस कटर से एटीएम ही निकालकर ले गए। देश मे इस तरह एटीएम चोरी का यह पहला मामला है।

वसुंधरा सेक्टर-11 में किसान चौक पर एक्सिस बैंक का एटीएम है। आज सुबह इस एटीएम के बाहर पर्दा लगा होने पर आसपास सैर के लिए निकले लोगों ने जाकर देखा तो बूथ के अंदर मशीन गायब थी। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गयी। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे और घटना की जानकारी ली। मौके से दो फ्लेक्स भी बरामद हुए हैं। मशीन में कितने रुपये थे इसकी जानकारी बैंक अधिकारियों से जुटाई जा रही है।

Exit mobile version