नोएडा के विधायक को दोस्त बताकर दिया ठगी को अंजाम

गाज़ियाबाद। कवि नगर थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के छह सदस्यों की नौकरी लगवाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने नोएडा के विधायक को दोस्त बताकर ठगी को अंजाम दिया। आरोपित पीड़ित के घर पर कुछ दिन ठहरा था और जाते वक्त घर में रखी 18 लाख की ज्वेलरी भी चोरी कर ले गया।

राजनगर निवासी नम्रता सिंह ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि अगस्त 2018 में उनके वाराणसी में रहने वाली चचेरी बुआ का बेटा विशाल चतुर्वेदी आया था। विशाल ने नोएडा के विधायक को अपना दोस्त बताते हुए केंद्र सरकार में उनकी व उनके पति और दो बहनों और उनके पतियों की नौकरी लगवाने के लिए कहा। उन्हें भरोसा दिलाने के लिए विशाल ने विधायक के साथ फोटो दिखाए। नौकरी लगवाने के लिए विशाल ने 35 लाख रुपये ले लिए। पैसे लेने के बाद उसने एक फर्जी ईमेल आइडी से उन्हें ऑफर लेटर भिजवा दिया। उन्होंने कई बार विशाल से विधायक से मिलवाने के लिए कहा पर उसने नहीं मिलवाया। दिसंबर 2014 को विशाल अपने पिता के बीमार होने का बात कहकर वाराणसी चला गया। इसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया। तब उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। 22 दिन पहले उन्होंने अपना मकान बेच दिया। वह घर के सामान की पैकिग कर रहे थे। उन्होंने अलमारी चेक की तो उसमें रखे करीब 18 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करने से पहले सबूत जुटाए जा रहे थे। आरोपित विशाल को हापुड़ चुंगी से गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version