पुलवामा में बीती रात सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में तीन आतंकी मारे गए। सीआरपीएफ की जॉइंट टीम, सेना की 50 राष्ट्रीय राइफल्स (50 RR) और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा के जदूरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ी है। बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ मुहिम छेड़ी हुई है। इस महीने पुलवामा में ही कई आतंकियों को मार गिराया गया है। उनके पास से काफी असलहा भी बरामद किया गया. सुरक्षाबल आतंक के नेटवर्क को ध्वस्त करने की ठान चुके हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad