हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। वसुंधरा में ताबड़तोड अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए आवास विकास परिषद ने नोटिस जारी किए हैं। आवास विकास ने अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों को शमन योजना के तहत नोटिस जारी कर शमन शुल्क जमा करने का निर्देश दिया है। परिषद का कहना है कि शमन योजना में जो बिल्डर आवेदन नहीं करेंगे उनके अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए जाएंगे।
आवास विकास परिषद ने वसुंधरा सेक्टर एक से 19 तक कुल 3871 अवैध निर्माण चिह्नित किए हैं। इनमें से 414 निर्माणों को अवैध निर्माण के शमन करवाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। अधिशासी अभियंता अतुल कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण खंड एक के अंतर्गत कुल 880 निर्माण अवैध चिह्नित हैं। इनमें से 200 को नोटिस जारी करने के साथ ही बिल्डिंग में पंफलेट भी डलवा दिए गए हैं। कुल एक हजार पंफलेट डलवाने के साथ ही 15 बैनर और फ्लैक्स भी लगवाए गए हैं। इनमें शमन योजना की ज्यादातर जानकारी देने के साथ ही बताया गया है कि परिषद कार्यालय में एक अलग डेस्क शमन योजना के लिए है। इस डेस्क पर आकर जानकारी ली जा सकती है। इसके बाद शमन योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है।