बारिश में इन 18 जगह जाम लगाने से बचने को होगा डायवर्जन

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। तेज बारिश में विभिन्न स्थानों पर लगने वाले जाम को देखते हुए यातायात पुलिस ने जाम लगने के कारणों की पड़ताल की और इससे निपटने का योजना तैयार की है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस पड़ताल में 18 स्थान ऐसे मिले जहां बारिश होने पर जलभराव की वजह से जाम लग जाता है। इन सभी प्वॉइंट पर योजना बनाकर जाम ना लगाने की कवायद की जाएगी। इसके तहत पुलिस बल की तैनाती से लेकर डायवर्जन तक की योजना है। सिविल व ट्रैफिक पुलिस बारिश शुरू होते ही इस योजना को लागू कर देगी।

एसपी ट्रैफिक रामानंद प्रकाश कुशवाहा ने बताया कि इन 18 स्थानों में मुख्य रूप से लालकुआं, एबीईएस, मेरठ तिराहा, सिहानी चुंगी, गोशाला, राहुल विहार अंडरपास, तिगरी अंडरपास, सीएचसी, मुरादनगर, सीकरी पेट्रोल पंप के पास, राज चौपला, मोदी मंदिर, यूपी गेट, खोड़ा अंडरपास, कनावनी पुलिया, काला पत्थर अंडरपास, भोपुरा यू-टर्न सिकंदरपुर तक, तुलसी निकेतन तक का रास्ता, बलराम नगर यू-टर्न और लोनी तिराहा शामिल हैं। अधिकांश जगहों पर जलभराव ही जाम का मुख्य कारण है। इसके अलावा निर्माण कार्य व गलत दिशा में आने वाले वाहन भी समस्या पैदा करते हैं।

ऐसे स्मूथ चलेगा बारिश में ट्रैफिक

-मेरठ से आने वाले सभी बड़े वाहन (बसों को छोड़कर) कादराबाद हापुड़ से होकर आएंगे।

– राज चौपला से भी भारी वाहन गाजियाबाद की तरफ नहीं आएंगे।

– मोदीनगर के सभी कट पर गलत दिशा से आने वालों को रोकने के लिए पीसीआर वैन और पीआरवी तैनात होगी।

– निवाड़ी से भी कोई भारी वाहन मुरादनगर की तरफ नहीं आएगा।

– दुहाई पेरिफेरल से मेरठ की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को जरूरत पड़ने पर रोका जाएगा।

-मुरादनगर से राजनगर एक्सटेंशन तक छह स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगा।

-यूपी गेट अंडर पास पर पानी भरने की स्थिति में राजनगर एक्सटेंशन से एलिवेटेड रोड पर कोई वाहन नहीं जाएगा।

– कनावनी में गलत दिशा में उतरने वाले वाहनों पर पाबंदी लगाई जाएगी।

– मंडोला पुलिस चौकी से भारी वाहन लोनी की तरफ नहीं जाएंगे।

-भोपुरा के गैस प्लांट के वाहनों को दो घंट बाद निकलने दिया जाएगा।

-जिसे मुरादनगर से राजनगर एक्सटेंशन तक छह स्थानों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगा।

-भोपुरा यू-टर्न और सिकंदरपुर यू-टर्न पर पुलिस तैनात होगी। साथ ही करनगेट, सीमापुरी बॉर्डर और मोहननगर एमएमएक्स यूटर्न पर भी पुलिसकर्मियों को लगाया जाएगा।

– एचएच-9 से बसों के अलावा अन्य वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से बुलंदशहर भेजा जाएगा।

– औद्योगिक क्षेत्र में खड़े वाहनों को बाहर नहीं आने दिया जाएगा।

Exit mobile version