स्वास्थ्य विभाग कोरोना जांच की रिपोर्ट एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराने की व्यवस्था में जुटा है। इससे रोजाना जिला अस्पताल स्थित आईडीएसपी (इंटीग्रेटेड डिसीज सर्विलांस प्रोग्राम) पर लगने वाली भीड़ से जहां स्वास्थ्य विभाग को मुक्ति मिलेगी, वहीं लोगों को भी घर बैठे रिपोर्ट मिल जाएगी और उन्हें जिला अस्पताल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना जांच की रिपोर्ट लोगों को उनके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. एनके गुप्ता ने बताया आईडीएसपी पर रिपोर्ट लेने पहुंचने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग भी अब एसएमएस के जरिए मोबाइल पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगा। इस संबंध में उन्होंने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की जिम्मेदारी संभाल रहे एडीएम एलए मदन गर्ब्याल से बात की है।
सीएमओ ने बताया जनपद में रोजाना तीन हजार से अधिक जांचें कराई जा रही हैं। जिला अधिकारी डा. अजय शंकर पांडेय ने यह लक्ष्य बढ़ाकर साढ़े चार हजार कराने का लक्ष्य दिया है। इन जांचों में एंटीजन किट और आरटीपीसीआर दोनों तरह की जांचें शामिल हैं। आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूने जनपद से बाहर भी भेजे जाते हैं, हालांकि जिला एमएमजी अस्पताल में स्थापित की गई आरटीपीसीआर लैब ने काम शुरू कर दिया है लेकिन इसके बावजूद कोरोना जांच के लिए नमूने जनपद के बाहर भेजे जाते रहेंगे। ऐसे में रिपोर्ट आने के बारे में कई बार स्पष्ट बता पाना संभव नहीं हो पाता। रिपोर्ट के इंतजार में लोग आईडीएसपी के चक्कर काटते रहते हैं। कई बार एक ही समय में सैकड़ों लोग वहां जमा हो जाते हैं, इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
आईडीएसपी पर लोगों की भीड़ जमा न हो, और लोगों को रिपोर्ट के लिए चक्कर न काटने पड़ें, इसके लिए दिल्ली की तर्ज पर गाजियाबाद में भी एसएमएस के जरिए मोबाइल पर रिपोर्ट भेजने की तैयारी की जा रही है। नई व्यवस्था शुरू होने के बाद लोगों को घर बैठे ही अपनी रिपोर्ट मिल जाएगी।
Discussion about this post