अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई का निधन

डोनाल्ड ट्रंप के छोटे भाई रॉबर्ट ट्रंप का शनिवार रात न्यूयॉर्क के एक अस्पताल में ईलाज के दौरान निधन हो गया। 71 साल के रॉबर्ट गंभीर रूप से बीमार चल रहे थे। राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बयान में व्यक्तिगत रूप से इसकी जानकारी दी है. इससे पहले शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाई से अस्पताल में मुलाकात भी की थी।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “मैं बहुत दुखी मन के साथ आपको सूचित करता हूं कि मेरे भाई रॉबर्ट का आज रात निधन हो गया। वह केवल मेरे भाई ही नहीं, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी थे। उनकी बहुत याद आएगी, लेकिन हम फिर मिलेंगे. उनकी यादें मेरे दिल में हमेशा ताजा रहेंगी. रॉबर्ट, मैं तुमसे प्यार करता हूं। ईश्वर तुम्हारी आत्मा को शांति दे.”

Exit mobile version