ट्रम्प प्रशासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एच-1बी वीजा धारकों को प्रतिबंध लगने से पहले की कंपनी में लौटने की अनुमति मिल गई है। ऐसे में जो लोग नौकरी छोड़ कर चले गए थे, उन्हें कुछ शर्तों के साथ पुरानी नौकरी पर लौटने की अनुमति होगी। साथ ही वीजा धारक की पत्नी और बच्चों भी प्राइमरी वीजा के साथ आ सकेंगे। तकनीकी विशेषज्ञ, सीनियर लेवल मैनेजर समेत वे लोग जिनकी वजह से अमेरिका की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो रही है, उन्हें भी आने की अनुमति है।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने 22 जून को इस साल के लिए एच-1बी वीजा निलंबित करने की घोषणा की थी। लेकिन अब एच-1बी वीजा धारकों को कुछ शर्तों के साथ अमेरिका आने की अनुमति दी गई है। कोविड-19 की वजह से खराब हुई स्थिति को संभालने के लिए उन लागों को भी प्रवेश की अनुमति मिली है, जो कोविड-19 के प्रभावों को कम करने के लिए काम कर रहे हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad