इंदिरापुरम की 35 सोसायटियों में चुनाव कराने को लेकर एओए ने डीएम को लिखा पत्र

सोसाइटियों का चुनाव कराने को लेकर स्पष्ट निर्देश न होने का खामियाजा सोसाइटी निवासियों को उठाना पड़ रहा है। एओए संरक्षक आलोक कुमार का कहना है कि सोसायटियों में रखरखाव तथा अन्य सुविधाओं का ध्यान एओए अथवा आरडब्ल्यूए की ओर से रखा जाता है। इसके लिए लोगों से निर्धारित शुल्क लेकर संबंधित पार्टियों को भुगतान किया जाता है।
बता दें कि जिन 35 सोसायटियों में एओए का कार्यकाल खत्म हो चुका है, वहाँ जुलाई माह में चुनाव होने थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते चुनाव नहीं हो सका। वहीं एओए चुनाव के विवाद के चलते डिप्टी रजिस्ट्रार ने कई सोसायटियों में चुनाव कराने पर पाबंदी लगाई है।
वहीं जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय से इंदिरापुरम की 35 सोसायटियों में चुनाव कराने की मांग फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) द्वारा की गई है। इस संबंध में डीएम को किए गए ई-मेल में एओए ने जल्द चुनाव कराने के लिए निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version