गाजियाबाद में हुए भीषण सड़क हादसे में नहर में गिरी कार में सवार तीन युवक बह गए, जिनकी तलाश जारी है। राष्ट्रीय राजमार्ग-9 (National Highway) पर रात साढ़ 12 बजे एक स्विफ्ट कार चार युवक सवार मसूरी पुल से गंगनहर में गिर गई। एक युवक को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचा लिया, जबकि तीन युवक अभी तक लापता है । मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम तीनों युवकों की तलाश कर रही है।
एसएचओ उमेश पंवार ने बताया कि रात करीब साढ़े 12 बजे बरेली से कार सवार युवक दिल्ली की तरफ जा रहे थे। रात में कार की गति तेज होने के कारण कार चालक को आगे से संकरा पुल दिखाई नहीं दिया, जिस कारण कार गंगनहर में गिर गई। कार को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस ने परमवीर नाम के युवक को बचा लिया है, जबकि संजीव, आशीष तथा बिंदर की तलाश जारी है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad