हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। महाराजपुर में अंडरग्रांड लाइन में फॉल्ट आने से शुक्रवार को सूर्य नगर समेत पांच कॉलोनी में कई घंटे बिजली कटौती रही। विद्युत निगम कर्मचारियों ने फॉल्ट तलाशने के काम भी किया लेकिन बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं हुई।
ब्रिज विहार निवासियों के मुताबिक दोपहर करीब एक बजे बिजली जाने के बाद मार्केट एरिये में पूरा काम ठप हो गया। काफी देर तक लोगों ने इन्वर्टर के सहारे काम किया। लेकिन शाम तक वह भी बंद हो गए। इसके बाद सूर्यनगर, ब्रिजविहार, चन्दरनगर, रामपुरी, रामप्रस्था के तमाम घरों में अंधेरा छा गया। जूनियर इंजीनियर दिनेश मौर्या का कहना है कि अंडरग्राउंड केबल लाइन में फाल्ट आ गया था। दोपहर से ही तमाम अधिकारी और कर्मचारी फाल्ट को तलाशने में जटे रहे। इस बीच वैकल्पिक लाइन से भी बिजली सप्लाई देना शुरू किया तो उसमें भी फाल्ट आ गया। इससे पांचों इलाकों में सप्लाई नहीं हो सकी। फिलहाल विभाग के कर्मचारी फाल्ट को तलाशने के अलावा दूसरे सब-स्टेशन की लाइन से सप्लाई देने का काम कर रहे हैं। जिससे लोगों को ज्यादा परेशानी न हो।