रिटायर्ड कर्नल को साइबर ठगों ने लगाया चूना

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। साइबर ठगों ने रिटायर्ड कर्नल को 40 हजार रुपये का चूना लगा दिया। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद कर्नल को खाते से रुपये निकलने का पता चला। पीड़ित ने इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वसुंधरा सेक्टर-5 में रहने वाले संतराम सेना में कर्नल के पद से सेवानिवृत्त हुए है। उनके खाते से कई बार में जालसाजों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए। संतराम ने बताया कि डेबिट कार्ड पास में होने के बावजूद खाते से रुपये निकाले गए हैं। इस दौरान उन्होंने किसी से भी बैंकिंग जानकारी साझा नहीं की थी। उनका कहना है कि ठगों ने उनके खाते से रुपये निकालने के वक्त कुछ असफल प्रयास भी किया है। जिसका मैसेज मोबाइल पर आया है। जालसाजों ने मेरठ से कई बार में खाते से रुपये निकाले। इस दौरान ठगी की जानकारी होने के बाद बैंक के ग्राहक सेवा में शिकायत कर डेबिट कार्ड को बंद करा दिया। पीड़ित ने आशंका व्यक्त की है कि कार्ड स्कैन कर उनके साथ ठगी की गई है। मामले में इंदिरापुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version