घर से गायब मिला कोरोना पाजीटिव, मुकदमा दर्ज

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। स्वास्थ्य विभाग ने एक ऐसे कोरोना पाजीटिव मरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है जो होम आइसोलेशन में होने के बावजूद घर पर मौजूद नहीं है। आरोपी मरीज ने मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया है। इंदिरापुरम थाने में आरोपी के खिलाफ महामारी एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
इंदिरापुरम की एटीएस सोसाइटी में रहने वाले उमेश कुमार की तीन अगस्त को कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद होम आइसोलेशन में गए। उसके बाद से ही मरीज का मोबाइल बंद आ रहा है। सोसाइटी के निवासियों और सुरक्षा गार्ड से पता करने पर जानकारी मिली कि मरीज घर पर मौजूद नही है। मामले की सूचना मिलने पर मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने इंदिरापुरम थाने में शिकायत देकर आरोपी उमेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ महामारी एक्ट के साथ ही अन्य धाराआों में केस दर्ज किया है7 इंदिरापुरम थाना प्रभारी संजीव शर्मा ने बताया कि मामले में रिपार्ट दर्ज कर आरोपी मरीज की तलाश की जा रही है।

Exit mobile version