शहर का तीसरा बस अड्डा राजनगर एक्सटेंशन में बनेगा

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। शहर का तीसरा बस अड्डा राजनगर एक्सटेंशन में बनाया जाएगा। रोडवेज ने इसके लिए प्रशासन से जमीन मांगी है। नया बस अड्डा बनने से रोजाना हजारों लोगों का लाभ होगा। रोडवेज की गाजियाबाद रीजन में ही एक हजार बसें चलती हैं।
शहर में रोडवेज के पुराना बस अड्डा और कौशांबी बस अड्डा चल रहे हैं। कौशांबी से रोडवेज प्रदेश के लंबी दूरी के शहरों के लिए बस सेवा संचालित करता है। कौशांबी मौजूदा समय में के सबसे व्यस्त बस स्टेशनों में शामिल है। जबकि पुराने बस अड्डे से रोडवेज मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर और हापुड़ मार्ग की बसों का संचालन करता है। बीते कुछ वर्षों में शहर की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है। इस दौरान रोडवेज की बसों की संख्या बढ़ने के साथ ही मुसाफिरों की संख्या भी बढ़ी, लेकिन बस संचालन की जगह दो ही रहीं। मौजूदा समय में राजनगर एक्सटेंशन की आबादी तेजी से बढ़ रही है। दूसरा कौशांबी बस स्टेशन पर यात्रियों का बोझ भी है। इसे देखते हुए रोडवेज राजनगर एक्सटेंशन में शहर का तीसरा बस स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए सबसे पहली जरुरत जगह की है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक जगह राजनगर एक्सटेंशन की तरफ मिली तो बस संचालन से लोगों को खासी राहत मिलेगी। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक एके सिंह का कहना है कि शहर को एक अन्य बस अड्डे की आवश्यकता है। बस अड्डे के लिए रोडवेज को राजनगर एक्सटेंशन के आसपास पांच एकड़ जगह की जरुरत है। जिलाधिकारी से इसके लिए जमीन की मांग की गई है।

Exit mobile version