वायु सेना में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 20 हजार रुपये ठगे

hamaraghaziabad.com

हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। वैशाली के एक व्यक्ति से वायुसेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये ठगी का मामला सामने आया है। मामले में आरोपी के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में केस दर्ज किया गया है।
वैशाली के रामप्रस्थ ग्रीन में रहने वाले हरीश कपूर के संपर्क में रूस्तम सिंह नामक व्यक्ति आया। उसने खुद को हिंडन एयरफोर्स स्टेशन स्थित कैंटीन में तैनात बताया। युवक ने हरीश को कैंटीन में युवाओं की नौकरी लगवाने का झांसा दिया। उसकी बातों में आकर हरीश ने परिवार के दो युवाओं की नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग तारीख को आरोपी को 20 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद 29 जुलाई को सुबह एयरफोर्स स्टेशन हिंडन के बाहर मिलने को कहा। तय समय पर हरीश एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे, लेकिन तीन घंटे इंतजार के बाद भी आरोपी नहीं आया। उसके दिए गए मोबाल नंबरों पर फोन करने पर फोन नहीं उठे। पीड़ित ने मामले की शिकायत इंदिरापुरम थाने में की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Exit mobile version