वैशाली सेक्टर-3 में दिखा तेंदुए जैसा जानवर, लोगों में हड़कंप

गाज़ियाबाद के वैशाली सेक्टर-3 एफ में उस समय अफरातफरी मच गई, जब लोगों ने सीसीटीवी कैमरे में तेंदुए जैसे किसी जानवर को टहलते हुए पाया। मकान संख्या-655 के मालिक का मोबाइल को उनके सीसीटीवी कैमरे से कनेक्ट है। जिसमें रात करीब साढ़े तीन बजे तेंदुए जैसे किसी जानवर के टहलने का वीडियो रिकॉर्ड हो गया। जिसमें यह जानवर गली में टहलते हुए आगे बढ़ता देखा जा सकता है।

सुबह होते ही मकान मालिक ने इसकी जानकारी अपने पड़ोसी विपिन कुमार गुप्ता को दी। विपिन से इस मामले की जानकारी जब अन्य पड़ो‌सियों को हुई, तो सभी के होश उड़ गए और लोग अपने घरों से निकलने में डरने लगे। क्षेत्र के कुछ लोगों ने हाथों में लाठी-डंडे लेकर तेंदुए की तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला।

सूचना पाकर वन विभाग की टीम ने वैशाली सेक्टर-3 से लेकर एनएच-9 तथा अभयखंड से सीआईएसएफ रोड की तरफ गश्त किया। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। वन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कई बार विभाग के अधिकारियों ने इलाके गश्त की। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र भदौरिया ने लोगों से तंदूए जैसा जानवर दिखाई देने पर बिना देरी किए RWA से संपर्क करने का अनुरोध किया है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version