हमारा गाजियाबाद ब्यूरो। महाराजपुर के रहने वाले 16 वर्षीय रियाज को शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ईद पर साइकिल भेंट की है। रियाज साइकलिस्ट हैं और रोजाना साढ़े तीन घंटे इंदिरा गांधी स्पोर्टस स्टेडियम के बाहर साइकिल की प्रेक्टिस करता है। रियाज दिन में महाराजपुर में ही एक ढाबे पर रोटी बनाने का काम करता है।
साहिबाबाद के महाराजपुर में रहने वाला रियाज दिल्ली के सर्वोदय बाल विद्या मंदिर में पढ़ता है और साइकलिस्ट है। परिवार में पिता मोहम्मद रूस्तम और मां मुन्नी खातून के अलावा भाई सिराज तथा बहन नासरा-नासरीन हैं। रियाज के पास साइकिल न होते हुए भी स्कूल नेशनल गेम्स में टॉप-5 में स्थान और दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप में रजत पदक अपने नाम कर चुका है। पिता बिहार के मधुबनी में ढाबा चलाते हैं। वह सुबह रोजाना साढ़े तीन घंटे दिल्ली के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम के बाहर साइकिल की प्रैक्टिस करने के बाद दोपहर 12 बजे दिल्ली के स्कूल पढ़ाई करने जाता है। स्कूल बंद होने की वजह से साइिकल चलाने के बाद सीधे ढाबे पर पहुंच जाता है। कुछ दिन पहले राष्ट्रपति भवन से उनके पास एक पत्र आया जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा साइकिल भेंट करने के बारे में लिखा हुआ था। शुक्रवार 31 जुलाई का दिन सुबह 11 बजे का समय दिया गया था। इसलिए वह अपने कोच प्रमोद कुमार के साथ सुबह दस बजे ही राष्ट्रपति भवन पहुंच गए। राष्ट्रपति ने उन्हें रेसिंग साइकिल गिफ्ट कर देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रेरित किया। रियाज इस गिफ्ट को पाकर काफी खुश हैं।