गाजियाबाद।पुलिस ने आपरेशन 420 के तहत ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जिसके सदस्य शहर में लोगों से हरिद्वार के एक आश्रम के नाम पर चंदा मांगते थे और उस रकम से मौज मस्ती करते थे। इंदिरापुरम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर फर्जी रसीद बुक और करीब पांच हजार रुपये बरामद किए हैं।
इंदिरापुरम पुलिस ने नीति खंड-3 से आपरेशन 420 अभियान के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी दिल्ली शाहदरा के मानसरोवर पार्क के रहने वाले हैं। इनके नाम सुच्चा सिंह, पाल सिंह और जज सिंह हैं। पूछताछ में पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह प्राचीन शिव शक्ति शिश आश्रम अन्न क्षेत्र भंडार हरिद्वार के नाम पर फर्जी रसीद बुक बनाकर एनसीआर में लोगों से चंदे के नाम पर रुपये एकत्र करते हैं। जो भी रुपये मिलते हैं उसे आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन फर्जी रसीद बुक बरामद की हैं। इंस्पेक्टर इंदिरापुरम संजीव कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।