ऑनलाइन ठगी के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। ताजा मामला गाज़ियाबाद के साहिबाबाद का है, जहाँ शातिर ठगों ने सिम कार्ड को 4जी से 5 जी में अपग्रेड करने के नाम पर 10 लाख रु. की ठगी को अंजाम दिया है। बीते रविवार रामप्रस्थ कॉलोनी निवासी वीरेंद्र प्रसाद सिंघल को फोन कर ठगों ने केवाईसी के बहाने पैन नंबर ले लिया। फिर सोमवार को किसी ने सत्यापन के लिए दूसरे नंबर से फोन किया। लेकिन सिंघल ने सत्यापन कराने से मना कर दिया। बाद में किसी ने फोन कर खुद को बैंक अधिकारी बताया और कुछ देर बाद ही खाते से 10 लाख रूपए निकल गए। बुधवार को लिंक रोड थाना में शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
ऑनलाइन ठगी के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए ‘हमारा गाज़ियाबाद’ न्यूज़ पोर्टल सभी को सचेत करता है कि अनजान व्यक्ति से पैन नंबर, आधार नंबर तथा बैंक खाता संबंधित जानकारी साझा न करें। अपरिचित द्वारा भेजे गए लिंक पर न तो क्लिक करें और न ही जमा/निकासी के दौरान किसी अजनबी की मदद लें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad