अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बृहस्पतिवार से नए ओपीडी ब्लॉक की शुरुआती हो गई है। इसका उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Union Health Minister Dr Harsh Vardhan) ने किया। एम्स परिसर में निर्मित नए ओपीडी ब्लॉक का नाम राजकुमार अमृतकौर कौर होगा। यह ओपीडी बुजुर्गों को फीजियोथेरेपी की सुविधा भी उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे और एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया भी मौजूद थे।
जानें इसकी खूबियां
- नौ मंजिल के ब्लॉक में पांच कमरे हैं।
- हर मंजिल पर पांच सौ मरीजों के बैठने की व्यवस्था है।
- अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एम्स परिसर में बना यह ब्लॉक मुख्य ब्लॉक से पांच सौ मीटर की दूरी पर है। इसमें मरीजों की सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसमें लिफ्ट के साथ स्वचालित सीढ़ियां लगी हुई हैं।
- यहां मरीजों के खाने के लिए भोजनालय भी बनाया गया है। इस ब्लॉक में फरवरी से ही कुछ विभागों ने काम शुरू कर दिया था। हालांकि, औपचारिक उद्घाटन बृहस्पतिवार को किया गया।
यहां पर बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से एम्स में लंबे समय तक ओपीडी सेवा बंद रखी गई थी। हाल ही में मरीजों की सीमित संख्या के साथ ओपीडी शुरू की गई है। शुरुआत में हर विभाग में 15 पुराने मरीज देखे जा रहे थे। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को सभी विभागों में 30 से अधिक नए मरीज भी देखे जा रहे हैं। नए ब्लॉक में काम शुरू होने से मुख्य ब्लॉक में भीड़ कम हो जाएगी और शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन हो पाएगा।
साभार : jagran.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad