आयकर रिटर्न फाइल न करने वाले करीब 1400 लोगों की खुलेंगी फाइलें, आयकर विभाग ने मांगी इजाजत

महंगी संपत्ति खरीदने-बेचने और बड़ी रकम बैंक खातों में जमा करने वाले करीब 1400 लोगों की फाइलें खोली जाएंगी। इनमें वे लोग भी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने खाते में रकम जमा और संपत्ति की खरीद-फरोख्त तो की, लेकिन आयकर रिटर्न फाइल नहीं किया।

इन सभी को आयकर विभाग नोटिस भेजकर पैसा कहां से आया, इसकी जानकारी मांगेगा। आयकर विभाग को फाइलें खोलने के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के आदेश का इंतजार है। आयकर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सभी मामले वित्तीय वर्ष 2012-13 के हैं। इनमें ऐसे लोग शामिल हैं जिन्होंने 10 लाख से अधिक रकम बैंक खाते में जमा की,  लेकिन उसके स्रोत की जानकारी आयकर विभाग को उपलब्ध नहीं कराई। विभाग को अलग-अलग बैंकों से इसकी जानकारी मिली है। वहीं, 30 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति खरीदने वाले लोगों के स्रोत की जानकारी भी विभाग के पास नहीं है।

आयकर विभाग के मुताबिक इस साल मार्च तक 1400 लोगों को नोटिस भेज दिए गए होते, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका। जैसे ही बोर्ड को इसका आदेश मिलेगा इन सभी की फाइलें खोल दी जाएंगी और कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

Exit mobile version