केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में बंट रहे मुफ्त राशन को लेने वाले अपात्र लोगों पर अब सख्ती होने जा रही है। शासन के निर्देश पर आपूर्ति विभाग ने पुराने एवं नए कार्ड धाराकों को कोटेदारों के जरिए संदेश भिजवाया है कि सात दिन में आय प्रमाण पत्र जमा न करने पर कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
अप्रैल,मई, जून में अतिरिक्त राशन आवंटित किए जाने के बाद अपात्र लोग की संख्या बढ़ी है। इन तीन महीनों में पचास हजार नए राशन कार्ड भी बनाए गए है। जिले में चार लाख 20 हजार कार्ड है। 573 कोटेदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने क्षेत्र के अपात्र कार्ड धारकों की सूची खुद ही उपलब्ध करवा दें। साथ ही सभी का आय प्रमाण पत्र भी मांगा गया है।
बताया गया है कि प्रति यूनिट पांच किलो चावल और एक किलो चने की खातिर कई लोग नए राशन कार्ड बनवा लिए हैं। इनके आय प्रमाण पत्रों की जांच के अलावा घर जाकर भौतिक सत्यापन भी कराया जाएगा। यह सत्यापन 15 जुलाई से शुरू होगा। जिला आपूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह ने बताया कि शहर में तीन लाख और गांवों में दो लाख रूपए सालाना आय से संबंधित प्रमाण पत्र ही मान्य होगा। किसी के घर में कार, एसी और ट्रैक्टर पाया गया तो कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।
साभार : jagran.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad