मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र में चल रहे रैपिड रेल के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह ने सेक्शन की साइटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एमडी ने कार्य की प्रगति से संबंधित जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। एनसीआरटीसी के एमडी विनय कुमार सिंह बुधवार को दुहाई स्थित रैपिड रेल प्रोजेक्ट की साइट पर पहुंचे। एमडी ने साइट पर चल रहे निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने साइट पर मौजूद अधिकारियों से बात की। एसडी विनय कुमार सिंह ने मानसून से संबंधित तैयारियों का जायजा लिया। इसके साथ ही एमडी ने कोविड-19 व उससे बचाव के उपायों की भी जांच की।
उन्होंने बताया कि त्वरित गति से निर्माण के साथ यह भी सुनिश्चित करना है कि एनसीआरटी साइट संक्रमण मुक्त भी रहे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि काम करा रही सहयोगी कंपनियां भी अपने कर्मचारियों की सुरक्षा के उपायों को अपना रही हैं। इसके अलावा एमडी ने मोदीनगर में नवनिíमत साइट कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
एनसीआरटीसी मोदीनगर के साइट कार्यालय को रिकार्ड एक माह से कम समय में निíमत किया है। इस दौरान एमडी के साथ एनसीआरटीसी के डायरेक्टर सिस्टम नवनीत कौशिक, डायरेक्टर प्रोजेक्ट अनिल श्रंगारिया, डायरेक्टर इलेक्ट्रिकल्स महेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
साभार : दैनिक जागरण।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad