कविनगर स्थित सामुदायिक केंद्र में शनिवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से कुल 206 सम्पत्तियों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। नीलामी प्रक्रिया के तहत 206 सम्पत्तियों में से जीडीए शनिवार को सिर्फ 16 सम्पत्तियों को ही नीलाम कर पाने में सफल रहा। शेष सम्पत्तियों की नीलामी अब प्रत्येक शनिवार को जीडीए की ओर से कराई जायेंगी। अधिकारियों का कहना है कि लोगों का रूझान अपेक्षाकृत कम है, इसलिए अब जीडीए प्रत्येक शनिवार को शेष सम्पत्तियों की नीलामी प्रक्रिया को जारी रखेगा। बता दें कि शनिवार को कविनगर सामुदायिक केंद्र में मधुबन बापूधाम योजना में औद्योगिक एवं व्यवसायिक भूखंडों तथा इंद्रप्रस्थ योजना के औद्योगिक भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। कुल 206 सम्पत्तियों को इसके शामिल किया गया लेकिन नीलामी में भाग लेने वाले लोगों की संख्या शनिवार को बेहद कम रही है और जीडीए मधुबन बापूधाम योजना के 2 औद्योगिक भूखंड व इंद्रप्रस्थ योजना के 14 औद्योगिक भूखंडों को नीलाम कर सका। विक्रय किए गए भूखंडों से प्राधिकरण को लगभग 11.50 करोड़ रुपये की आय होगी। आवंटियों व क्रेताओं के रूझान को देखते हुए प्राधिकरण द्वारा रिक्त सम्पत्तियों को प्रत्येक शनिवार को नीलाम करेगा। शनिवार को आयोजित हुई नीलामी प्रक्रिया वित्त नियंत्रक की अध्यक्षता में एवं अपर सचिव, मुख्य अभियंता, मुख्य नगर नियोजक आशीष शिवपुरी एवं विशेष कार्याधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
साभार :currentcrime.com
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad