गाजियाबाद : नौ साल की मासूम से डिजिटल रेप, आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद । जिले में नाबालिग के साथ डिजिटल रेप का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। आरोपी 19 साल का बताया जा रहा है।
पुलिस ने बताया, लिंक रोड थाना क्षेत्र के झंडापुर इलाके में एक परिवार रहता है। 9 मई की रात पॉवर कट होने की वजह से पूरा परिवार छत पर सो रहा था। पड़ोस में रहने वाला हरेंद्र गौतम भी अपनी छत पर लेटा हुआ था। आरोप है कि रात के वक्त मौका पाकर हरेंद्र गौतम ने इस परिवार की नाबालिग बच्ची से डिजिटल रेप किया। पुलिस ने बताया कि 10 मई की सुबह पीड़ित परिवार ने थाने पर आकर इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। वो मूल रूप से कन्नौज जिले के गोसाईंगंज इलाके का रहने वाला है और गाजियाबाद में किराए पर रहकर मेहनत-मजदूरी करता है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।
ये है डिजिटल रेप
डिजिटल दो शब्द यानि डिजिट और रेप से मिलकर बना है। अंग्रेजी शब्दकोश के मुताबिक डिजिट को उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली या अन्य शरीर के अंगों से भी संबोधित किया जाता है। प्राइवेट पार्ट को इन अंगों से छूना भी डिजिटल रेप की श्रेणी में आता है। रेप और डिजिटल रेप में जो सबसे बेसिक फर्क है, वो है रिप्रोडक्टिव आर्गन के इस्तेमाल का। हालांकि कानून की नजर में रेप तो रेप है। उसमें कोई फर्क नहीं है।
Exit mobile version