मेरी काले शीशे की गाड़ी, मैं हूँ कानून से ऊपर

जी हां काले शीशे वाली गाड़ियों के मालिकों को गाज़ियाबादी इसी नज़र से देखते हैं।”हमारा गाज़ियाबाद” न्यूज़ पोर्टल के सर्वे में भाग लेने वालों में 65% लोगों ने माना कि गाड़ी में काले शीशे वही लोग लगाते हैं जो खुद को कानून से भी ऊपर समझते हैं।इसके अलावा साढ़े सत्ताईस प्रतिशत लोगों को लगता है कि काले शीशे की गाड़ी है तो ये ज़रूर कोई गुंडा या बदमाश ही होगा।

23.5% लोगों का ख्याल है कि काले शीशे वाली गाड़ी अक्सर छुटभैये नेताओं की होती है।
15.7 % लोगों को लगता है कि काले शीशे की गाड़ी में कोई संभ्रांत व्यक्ति नहीं हो सकता इसलिए इससे बच के ही रहना चाहिए।

केवल 6% लोगों को लगता है कि काले शीशे की गाड़ी मतलब वी आई पी की गाड़ी।
कुल मिलाकर गाज़ियाबाद की जनता काले शीशे लगी गाड़ियों में घूमने वालों को पसंद नहीं करती और चाहती है कि पुलिस ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करे।
“हमारा गाज़ियाबाद” परिवार सर्वे में भाग लेने वाले सभी पाठकों का आभारी है।हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप भी यदि काले शीशे लगी गाड़ी देखें तो उसकी सूचना या फ़ोटो पुलिस को भेजें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version