रेस्टोरेंट के खाने में शिकायत होने पर भी नाराज़ नहीं होते गाज़ियाबादी

घर हो या रेस्टोरेंट खाने की वस्तुओं में बाल , कंकड़ या कॉकरोच जैसी चीज के मिलने की आशंका बनी ही रहती है।”हमारा गाज़ियाबाद” के पाठकों ने इस विषय पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय दी।
सर्वे में पूछे गए सवालों के जो उत्तर हमें मिले उन्होंने गाज़ियाबादियों की छवि को चार चांद लगा दिए।
आप ने भी गाज़ियाबाद के लोगों के गुस्से और दबंगई की खबरें अक्सर पढ़ी और सुनी होंगी लेकिन सच इससे काफी अलग है।और ऐसा शायद इसलिए कि अच्छी घटनाओं की तो खबर ही नहीं बनती।
“हमारा गाज़ियाबाद” द्वारा किये गए सर्वे के परिणाम इस प्रकार रहे,

57% लोगों ने कहा कि रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुला कर शिकायत कर देंगे और गलती मान लेने पर बात वहीं समाप्त कर देंगे।

31% लोगों ने कहा कि इंसानी भूल समझ कर उसे दुबारा खाना लाने को कह देंगे।

3% लोगों ने पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारियों से शिकायत करने का विकल्प चुना जबकि बाकी 8% लोगों ने कहा कि वो मूड और माहौल देख कर तय करेंगे कि क्या किया जाए।

बड़ी बात ये रही कि किसी ने भी रेस्टोरेंट में हल्ला गुल्ला करने और रेस्टोरेंट वाले द्वारा खाने के पैसे ना देने के प्रस्ताव के विकल्प को नहीं चुना।
इस सर्वे से साफ हुआ कि गाज़ियाबाद की जनता संस्कृति और तहज़ीब के मामले में बहुत ऊपर है और हमें अपने बच्चों को इस सच्चाई से रूबरू कराना होगा।
“हमारा गाज़ियाबाद” परिवार इस सर्वे में भाग लेने वाले सभी सम्मानित पाठकों का आभार प्रकट करता है और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग और प्रेम की अपेक्षा करता है।

Exit mobile version