1. रेस्टोरेंट की लापरवाही की शिकायत उच्च अधिकारियों/ पुलिस में करेंगें।
2. रेस्टोरेंट के मैनेजर को बुलाकर उसे दिखाएंगे और यदि वो गलती स्वीकार कर आगे से ध्यान रखने को कहेगा तो बात वहीं समाप्त कर देंगे।
3. ज़ोर ज़ोर से बोलकर रेस्टोरेंट वालों को धमकाएँगे भले ही बाकी ग्राहकों को कितनी भी परेशानी हो। अंत में कुछ ज़्यादा सामान फ्री में खाने के ऑफर पर शांत हो जाएंगे।
4. इंसानी भूल समझ कर बड़े प्यार से दुबारा खाना लाने को कह देंगें।
5. उस समय का मूड और माहौल देखकर तय करेंगे कि क्या करना है।
अपनी राय देने के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करें:
shorturl.at/CEPR8