दक्षिण मुंबई के डॉ. अब्दुल रहमान स्ट्रीट इलाके में स्थित क्रॉफर्ड सुपर मार्केट की चार दुकानों में भीषण आग लग गई है। मौके पर दमकल विभाग की 6 गाड़ियां और 3 वाटर टैंक आग बुझाने के काम में जुटे हैं। यह इलाका मुंबई का भीड़भाड़ वाला माना जाता है।
क्रॉफर्ड मार्केट में फल-सब्जियां, कपड़े और बर्तन की दुकानें हैं। लॉकडाउन में ढील देने के बाद कुछ दुकानें खोली गई थी। आग बहुत तेजी से फैल रही है। सुरक्षा के लिहाज से आसपास के लोगों को घटनास्थल से दूर कर दिया गया है।
साभार: indiatv