कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन कमर कसे हुए है। वहीँ, प्रदेश के वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्री सुरेश खन्ना ने आज गाजियाबाद के अस्पतालों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने संतोष मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के 7 मरीजों से बातचीत की. मरीजों ने बताया कि उनके खाने-पीने, सफाई एवं उपचार का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। खन्ना ने कहा कि गाजियाबाद में कोरोना के मरीजों का रिकवरी का प्रतिशत अच्छा है, जिसकी वजह से यहाँ ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। जनपद के विभिन्न L1, L2 एवं L3 अस्पतालों में 94 एक्टिव पेशेंट भर्ती हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पुलिस अधीक्षक नगर, अपर जिलाधिकारी नगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।