दिल्ली के 34 रेड ज़ोन बदले ऑरेंज में, पिछले 14 दिनों में नहीं आया कोई नया मामला

दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को जानकारी दी कि दिल्ली सरकार द्वारा चिन्हित 92 कोरोना सक्रिय क्षेत्रों में से आधों में पिछले 14 दिनों में एक भी कोविड-19 का मामला सामने नहीं आया है और अगले 15 दिन में ये इलाके ग्रीन जोन में बदल सकते हैं।

सरकार ने कोविड-19 मामलों की रिपोर्ट करने वाले इलाकों को मार्च के अंत से रोकथाम क्षेत्रों के रूप में अधिसूचित करना शुरू कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि 126 इलाकों को रोकथाम क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया था। पिछले कुछ हफ्तों में, अधिकारियों ने इन क्षेत्रों में से 34 को अपने रेड जोन से हटा दिया है, सक्रिय क्षेत्रों की संख्या को घटाकर 92 कर दिया है।

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है और रोज यह सबसे अधिक मामलों का रिकॉर्ड बनाता जा रहा है। आज भी कोरोना का अब तक का सबसे बड़ा उछाल सामने आया है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 6654 नए मामले सामने आए हैं और करीब 137 लोगों की मौतें हुई हैं। शनिवार को जारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर करीब 125101 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 3720 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 125101 केसों में 69597 एक्टिव केस हैं, वहीं 45299 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है या फिर वह ठीक हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 1517 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की सबसे अधिक तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 44582 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 12583 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1517 लोगों की जान जा चुकी है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version