श्रीनगर के नवाकदल इलाके में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी ढेर, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर के नवाकदल इलाके में सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ चल रहा है। रात से ही चल रहे मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन एक आतंकवादी मारा गया है। दो सुरक्षाकर्मियों के भी घायल होने की सूचना है।

यह एनकाउंटर उस वक्त शुरू हुआ जब सोमवार को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी को लेकर इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान की शुरुआत की। रात करीब 2 बजे दोनों ओर से फायरिंग शुरू और पांच घंटे तक चलती रही। सुबह 8 बजे एक बार फिर गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक की कार्रवाई में एक आतंकवादी मारा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी हिज्बुल मुजाहिद्दीन का है।

एक सीआरपीएफ जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान घायल हुआ है। एनकाउंटर अब भी जारी है। इलाके में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और मोबाइल टेलिफोन सर्विस को बंद कर दिया गया है।


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version