भारतीय वायुसेना ने खदेड़ा चीनी सेना का हैलीकाप्टर, घुस गया था लद्दाख की सीमा में

उत्तरी सिक्किम (North Sikkim) में LAC यानी लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर भारतीय सेना (Indian Army) के जवानों और चीनी पीपुल्स लिबरेशन (PLA) के जवानों के आमने-सामने आने के बाद लद्दाख सीमा (Ladakh) पर चीनी चॉपर्स देखे जाने का मामला सामने आया है. इसके तुरंत बाद भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) अलर्ट हो गई. भारतीय लड़ाकू विमानों ने लद्दाख सीमा की ओर उड़ान भरी और चीनी चॉपर्स को वापस लौटना पड़ा. वायुसेना ने इसके बाद वहां गश्त बढ़ा दी.

ANI के अनुसार सरकारी सूत्रों ने बताया, ‘चीन के सैन्य हेलीकॉप्टर लद्दाख की वास्तविक नियंत्रण रेखा के बहुत करीब उड़ान भर रहे थे. उनके मूवमेंट को खत्म करने के बाद, भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने इलाके में गश्त बढ़ा दी.’

पहले भी लद्दाख में आए चीनी विमान!

समाचार एजेंसी के अनुसार नाम प्रकाशित करने की शर्त पर सरकारी सूत्रों ने बताया कि चीनी हेलीकॉप्टरों ने भारतीय सीमा के भीतर LAC को पार नहीं किया. भारतीय वायु सेना के अन्य विमानों के साथ ही सुखोई 30MKI लड़ाकू विमानों के बेड़े लद्दाख के लेह हवाई अड्डे से उड़ान भरते है. इससे पहले भी कई बार चीनी सैन्य हेलीकॉप्टरों ने लद्दाख सेक्टर में भारत के एयरस्पेस में प्रवेश किया है और जानबूझकर भारत के हिस्से वाले क्षेत्रों पर हिस्सेदारी का दावा करने के लिए संकेत दिए हैं.


हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook।com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter।com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version